सनी लियोन फिर से भारत में - Zee News हिंदी

सनी लियोन फिर से भारत में

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: आपने सही सुना। पॉर्न स्टार सनी लियोन एक बार फिर भारत आ गई है। दरअसल लियोन इस बार किसी रियलिटी शो में हिस्सा लेने नहीं बल्कि उस फिल्म की शूटिंग के लिए आई है जिसमें वह काम कर रही है।

 

सनी लियोन इस बार पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में शूटिंग के लिए आई है।  लियोन इस फिल्म में काफी सेक्सी भूमिका में है और कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह न्यूड सीन भी करेंगी।

 

जब वह रियलिटी शो बिग बॉस-5 में हिस्सा ले रही थी तभी उस शो में जाकर महेश भट्ट ने उन्हें जिस्म-2 में काम करने के लिए राजी कर लिया था। यानी 18 जनवरी ,2012 के दिन यह तय हो गया था कि पॉर्न उद्योग की दुनिया में धमाल मचाने वाली स्टार अब बॉलीवुड की दुनिया में धमाल मचाएगी।

 

जिस्म-2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अरुणोदय सिंह के साथ रणदीप हुडा भी काम कर रहे है।

First Published: Saturday, March 17, 2012, 00:01

comments powered by Disqus