Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 16:43
जी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : अभिनेत्री एवं फिल्मकार पूजा भट्ट अपनी फिल्म को हिट कराने का फार्मूला जानती हैं। वह जानती हैं कि उनकी फिल्म ‘जिस्म 2’ जितनी विवादास्पद होगी, उतनी ही वह लोकप्रिय होगी। इस बार नए विवाद को जन्म इस फिल्म की नायिका सनी लियोन ने दिया है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सनी लियोन के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। याचिका में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही याचिका में सेंसर बोर्ड को शक्तियां देने वाले कानून के प्रावधानों को भी चुनौती दी गई है।
ज्ञात हो कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अभी ‘जिस्म-2’ को हरी झंडी नहीं मिली है।
याचिका वाराणसी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राकेश न्यायिक की ओर से दायर की गई है। याचिका में फिल्म में पोर्न स्टार सनी लियोन की मौजूदगी पर आपत्ति जताई गई है।
राकेश के वकील एसएमए काजमी ने बताया, जिस्म-2 में अत्यधिक अश्लील सामग्री होने के कारण हमने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने और इस फिल्म से सनी को बाहर किए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा, फिल्म से यदि सनी को निकाला नहीं जाता है तो इससे समाज पर बुरा असर पड़ेगा।
First Published: Saturday, July 21, 2012, 16:43