Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 03:08
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन के पेट की सर्जरी सफल रही है। अमिताभ को शनिवार सुबह नौ बजे मुंबई के सेवन हिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है।
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने शनिवार को बताया कि उनके पिता की पेट की सर्जरी अच्छे से सम्पन्न हो गई है और अब वह अस्पताल के कमरे में आराम कर रहे हैं।
अभिषेक ने यहां सेवनहिल्स अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान 1982 में उन्हें चोट लगी थी और इसी वजह से उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी। अब उनका ऑपरेशन हो गया है। सर्जरी दो से तीन घंटे तक चली। यह आराम से सम्पन्न हो गई।
उन्होंने कहा, उन्हें ऑपरेशन थियेटर से बाहर अस्पताल के कमरे में लाया गया है। ऑपरेशन सफल रहा, अब वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
उनके स्वास्थ्य की देखरेख कर रहे चिकित्सकों ने पहले बताया कि 69 वर्षीय अमिताभ सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर जाने से पहले खुश थे। अमिताभ को सुबह नौ-साढ़े नौ बजे सर्जरी के लिए ले जाया गया था और उनका परिवार उनके साथ था।
First Published: Saturday, February 11, 2012, 19:34