Last Updated: Friday, May 11, 2012, 14:47
लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जॉली दुनिया के सबसे हसीन महिलाओं की श्रेणी में तो अव्वल हैं ही पर जब बात इस साल की दुनिया की सबसे शक्तिशाली मां का हो तो यहां भी ताज उनके सिर ही जाता है । पहले स्थान पर उनके साथ गायिका बेयोंस भी हैं।
एक मैग्जीन के मुताबिक, वर्किंग मदर पत्रिका ने मदर्स डे के मौके पर दस ऐसी महिलाओं की सूची तैयार की है जो अपने करियर में शीर्ष पर कायम हैं। सुपरस्टार बेयोंस और हॉलीवुड हसीना जोली दोनों ने संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर जगह बनाई है। उनके साथ कॉमेडियन मेलिसा मैक्कार्थी भी है। ‘क्रेजी इन लव’ हिटमेकर ने जनवरी में बेटी ब्लू आइवी को जन्म दिया जबकि जोली छह बच्चों की परवरिश के साथ अपने अदाकारी के सफर को पूरा कर रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 11, 2012, 20:17