सबसे तेज 100 करोड़ कमानेवाली पहली फिल्म बनी `एक था टाइगर`

सबसे तेज 100 करोड़ कमानेवाली पहली फिल्म बनी `एक था टाइगर`

सबसे तेज 100 करोड़ कमानेवाली पहली फिल्म बनी `एक था टाइगर`ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान इस बार ईद में ही दिवाली मना रहे है। उनकी फिल्म एक था टाइगर की कमाई ऐेसे हो रही है जैसे लग रहा है कि दिवाली के दिन आसमान में शानदार आतिशबाजी हो रही है। पांच दिन में 100 करोड़ कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाकर फिल्म एक था टाइगर ने नया कीर्तिमान रच डाला।

पहले दिन लगभग 33 करोड़, फिर 17 करोड़ और पांच दिन में 100 करोड़ का कारनामा कर सलमान ने एक नया इतिहास रच दिया है। एक था टाइगर ने पहले दिन सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही साथ ही साथ यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन गई जिसने सिर्फ पांच दिन की कमाई कर बॉक्स ऑफिस के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। सलमान की बहन अर्पिता ने ट्वीट किया है कि पांच दिन में फिल्म एक था टाइगर ने 100.16 करोड़ की कमाई की है जो एक नया रिकॉर्ड है। टाइगर अब भी दहाड़ रहा है। टाइगर, टाइगर, टाइगर।

सलमान खान की यह चौथी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इससे पहले की सलमान की फिल्म दबंग, रेडी और बॉडीगार्ड ने 100 करोड़ की कमाई की थी। एक और बात यशराज बैनर की एक था टाइगर ऐसी पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई की है।

अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट का रिकॉर्ड तोड़कर जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड की नई बुलंदियों को छुएगी। थ्री इडियट बॉलीवुड की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।




First Published: Tuesday, August 21, 2012, 12:04

comments powered by Disqus