Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 18:42
लंदन : इजरायल की चर्चित माडल बार राफाइली वर्ष 2012 ‘मैक्जिम हाट 100’ हसीनाओं की सूची में शीर्ष पर रही हैं। पत्रिका के इतिहास में यह पहली बार है जब पाठकों को पसंदीदा हसीना को वोट देने की अनुमति दी गई और 26 वर्षीय राफाइली को सराहनीय समर्थन मिला।
राफाइली ने कहा कि हर साल एक अलग लड़की को चुना जाता है। मेरे लिए उनमें शामिल होना सम्मान की बात है।’’ इस अविवाहित माडल को आशा है कि इस सम्मान के बाद उन्हें अपना जीवन साथी चुनने में मदद मिलेगी जिसके साथ वह शादी के बंधन में बंधेंगी और परिवार बनाएंगी। शीर्ष 10 की सूची में मिलाल कुनिस, कैटी पेरी, ओलिविया मुन, एम्मा स्टोन जैसी अदाकारा शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 00:12