Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 16:56

मुंबई : चर्चित फिल्मकार यश चोपड़ा की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी पैम चोपड़ा ने अब आगे बढ़ने का निर्णय किया है। उन्होंने यश चोपड़ा की सितारों से सजी इस आखिरी फिल्म ‘‘जब तक है जान’’ के लिए शानदार प्रीमियर रखने का निर्णय किया है। यश चौपड़ा को हिंदी सिनेमा के ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से जाना जाता था। पिछले सप्ताह ही उनकी मृत्यु डेंगू से हो गई थी, उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
पामेला ने एक बयान में कहा, मैं अपने पति को एक यादगार विदाई देना चाहती हूं। इसीलिए हमने निर्णय किया है कि उनकी इस बेमिसाल फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए हम शानदार प्रीमियर का आयोजन करेंगे। यह उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। फिल्म ‘‘जब तक है जान’’ में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है और यह फिल्म दिवाली के मौके पर 13 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसी के तहत फिल्म की रिलीज से पहले 12 नवंबर को इसके प्रीमियर की योजना थी जिसपर काम जारी है।
पामेला ने कहा, मैंने अपने बेटों आदित्य और उदय से इसकी तैयारियों को पूरा करने को कहा है। शोक मनाने से अधिक उनके जीवन को उत्सव के रूप में मनाना ज्यादा बेहतर होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 15:57