Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 17:48

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: वार्डरोब मालफंक्शन की फेहरिस्त में अब मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन का भी नाम जुड़ गया है। सुष्मिता हाल ही आई एम शी के एक कार्यक्रम में इसका शिकार हो गई। मीडिया से मुखातिब होते हुए सुष्मिता ने एक छोटी ग्रे ट्यूब पोशाक पहन रखी थी। उनकी यह ड्रैस इतनी शॉर्ट थी के उसमें से उनके अंत: वस्त्र तक नजर आ रहे थे।
यह घटना 16 जून की है मिस एशिया पैसिफिक बनी हिमांगनी सिंह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की है। सुष्मिता को इस वार्डरोब मालफंक्शन का खयाल पूरे कार्यक्रम में नहीं आया। लेकिन मीडिया कैमरों में सुष्मिता के साथ यह वार्डरोब मालफंक्शन कैद हो गया।
सुष्मिता ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि 12 साल बाद कोई अंतराष्ट्रीय खिताब जीतने का मौका मिला है। इंदौर की ब्यूटी गर्ल हिमांगनी सुष्मिता की संस्था आई एम शी से लंबे अरसे से जुड़ी हैं।
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 17:48