Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 22:56
नई दिल्ली : रितेश देशमुख की फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ पर्दे पर आने के लिए तैयार है। अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि उन्हें समीक्षकों की प्रतिक्रिया की चिंता नहीं है। एडल्ट कॉमेडी ‘क्या कूल हैं हम’ के दूसरे भाग में रितेश फिर से तुषार कपूर के साथ दिखेंगे। पहले रिलीज हुई इस फिल्म को आलचकों ने आड़े हाथों लिया था।
रितेश का कहना है कि उनका मानना है कि दर्शक ही किसी फिल्म का भाग्य तय करते हैं। रितेश ने कहा कि आलोचकों को फिल्म के बारे में कुछ भी कहने का हक है। मुझे उनकी चिंता नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 22:56