Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 10:18

लंदन : ‘बॉर्न दिस वे’ की चर्चित गायिका लेडी गागा ने अपने कूल्हे की सर्जरी के बाद हाल ही में स्टेज पर वापसी की। साल की शुरुआत में अपने कूल्हे के ऑपरेशन के कारण लेडी गागा स्टेज से दूर थीं।
डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, 27 वर्षीय गायिका ने जैज स्टार ब्रायन न्यूमैन के साथ बिना किसी तैयारी के ही प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के बाद न्यूमैन ने ट्विट किया कि आप सभी का धन्यवाद और खास तौर पर लेडी गागा को धन्यवाद जो जीपी होटल में आईं और अपना गाना सुनाया।
अचानक हुए इस सर्जरी के कारण गागा को अपना ‘वर्ल्ड दिस वे बॉल’ टूर को रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा था। हाल ही में टोनी बेनेट ने भी यह पुष्टि की कि वे भविष्य में गागा के साथ रिकॉर्डिंग करने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 10:18