Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 09:50
लंदन : बेइंतहा हुस्न की मलिका अदाकारा सलमा हयाक का कहना है कि अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए वह कभी भी बोटोक्स का सहारा नहीं लेंगी। उन्हें सुइयों के चुभने का डर है।
एक अंग्रेजी दैनिक की खबर में बताया गया कि 45 साल की स्टार ने हाल ही में नुआंस नाम से स्किनकेयर, हेयरकेयर और मेकअप कलेक्शन शुरू किया है। अदाकारा ने कहा कि त्वचा को मखमली बनाए रखने के लिए मैं ब्यूटी क्रीम का सहारा लेती हूं। सुई का ख्याल आते ही मेरे सर में चक्कर आने लगता है। इसलिए मैं बोटोक्स से दूर हूं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 15:20