Last Updated: Monday, August 6, 2012, 21:47

मुंबई : शाहरूख खान का सलमान खान के रिश्तों में तल्खी भले ही क्यों न रही हो लेकिन उनका मानना है कि ‘एक था टाइगर’ में ‘दबंग’ स्टार और कटरीना कैफ की जोड़ी लाजवाब है।
जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म ‘एक था टाइगर’ में सलमान और कटरीना के बीच की केमेस्ट्री के बारे में पूछे जाने पर किंग खान ने कहा कि मैं केमेस्ट्री के बारे में नहीं जानता। लेकिन उनकी जोड़ी लाजवाब है। उन्होंने साथ फिल्में की हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा है। उन्होंने पहले भी साथ में फिल्में की हैं। मैं सोचता हूं कि केमेस्ट्री बहुत गहरे अर्थ वाला शब्द है जिसे मीडिया ने बनाया है। यहां तक कि काजोल और मुझे भी केमेस्ट्री शब्द को लेकर समस्या थी।
शाहरूख ने कहा कि मैं इन दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्रीि के बारे में ज्या्दा नहीं जानता लेकिन उन दोनों की जोड़ी काफी अच्छीं दिखती है। उन्होंटने साथ-साथ फिल्म् किया है और मैं उन्हेंन शुभकामनाएं देता हूं।
First Published: Monday, August 6, 2012, 21:47