सलमान, करीना ने किया अश्लील डांस?

सलमान, करीना ने किया अश्लील डांस?

सलमान, करीना ने किया अश्लील डांस?चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में ठुमके लगाना अमिताभ बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा को महंगा पड़ गया है। मद्रास हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में इन सभी पर अश्लील नृत्य करने का आरोप लगाए जाने के बाद हाईकोर्ट ने सभी को नोटिस जारी किया है।

न्यायाधीश ए.सेलवम ने इसी मामले में बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन, आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला, अमरीकी पॉप स्टार केटी पेरी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डग बोलिंजर और सोनी सैट मैक्स टीवी अधिकारियों को भी कानूनी नोटिस जारी किया है। इस मामले में 31 जुलाई को कोर्ट फिर सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ता जेबाकुमार ने आरोप लगाया है कि चेन्नई में तीन अप्रैल

2012 को आयोजित आईपीएल के उद्घाटन समारोह में अश्लील नृत्य किया गया था। समारोह के दर्शकों में महिला और बच्चे भी शामिल थे। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से कहा है कि वह शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करें और आगे की कार्रवाई करें। जेबाकुमार का आरोप है कि चैनल ने बीसीसीआई और आईपीएल के लिए बिना किसी सेंसर के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया। याचिकाकर्ता का कहना है कि टीवी क्लिपिंग को अखबारों में छापा गया और टीवी चैनलों पर दिखाया गया। इससे उस वक्त परीक्षा दे रहे छात्रों का भी ध्यान भंग हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 18:06

comments powered by Disqus