Last Updated: Monday, December 24, 2012, 15:59

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : सलमान खान की हाल में रिलीज फिल्म दबंग 2 की बॉक्स ऑफिस पर दबंगई जारी है। इस फिल्म के पहले भाग दबंग ने कमाई का नया रिकार्ड बनाया था।
गौर हो कि सलमान की फिल्म `दबंग 2` शुक्रवार को रिलीज हुई और उम्मीद के अनुरुप इस फिल्म को बॉक्स आफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है। इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में ही 64 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को इस फिल्म को 21 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग मिली। दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई। दूसरे दिन `दबंग 2` ने देशभर में करीब 19 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को फिल्म का ग्राफ एकबार फिर ऊपर उठा। इस फिल्म ने रविवार को 24.5 करोड़ की कमाई की।
इन तीन दिनों में मिलाकर `दबंग 2` ने 64 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि सलमान खान की इस फिल्म ने अपनी ही पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान की पिछली फिल्म `एक था टाइगर` को पहले दिन में लगभग 60 करोड़ की आमदनी हुई थी। `एक था टाइगर` ने पहले दिन तो 32 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन अगले दो दिनों में यह फिल्म `दबंग 2` की तुलना में फीकी साबित हुई थी। कमाई के इस ग्राफ को देखकर लगता है कि यह फिल्म जल्द ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
भारत के 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को छोटे और बड़े शहरों में समान रूप से पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि `दबंग 2`, `दबंग` फिल्म का सीक्वेल है। इस फिल्म का निर्देशन अरबाज खान ने किया है।
First Published: Monday, December 24, 2012, 12:21