Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 22:47
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: पूर्व मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजी गई ओलिविया कल्पो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं। भारत दौरे पर आई 21 वर्षीय अमेरिकन मॉडल और पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह सलमान खान के साथ काम करने की बेहद इच्छुक है।
उन्होंने दिए इंटरव्यू में कहा है कि मैं सलमान भाई के साथ काम करना चाहती हूं। इन दिनो वह भारत दौरे पर हैं और सामाजिक कार्यों में जुड़ाव के साथ बॉलीवुड में काम करने की संभावनाओं को भी तलाश रही हैं। उन्हें बॉलीवुड कल्चर इसलिए अच्छा लगता है कि बॉलीवुड में सभी स्टार की एक फैन फोलोविंग है और सभी अपने फैंस की फिल्मों को जरूर देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि यह तो बड़ी मीठी और बहुत अच्छी बात है और मुझे इसका हिस्सा बनकर इससे जुड़ना अच्छा लगेगा।
ओलिवियो की ख्वाहिश ये बताती है कि सलमान ना सिर्फ अपने देश में बल्कि सात समंदर पार हसीनाओं के बीच भी उतने ही लोकप्रिय हैं। क्योंकि उनकी लोकप्रियता का ग्राफ विदेशी सुंदरियों और हसीनाओं के सर चढ़कर बोलता है।
First Published: Monday, September 30, 2013, 17:06