सलमान की `मेहरबानी` से बिग बॉस-6 में पहुंचा आम आदमी कुरैशी

सलमान की `मेहरबानी` से बिग बॉस-6 में पहुंचा आम आदमी कुरैशी

सलमान की `मेहरबानी` से बिग बॉस-6 में पहुंचा आम आदमी कुरैशी ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-6 के आगाज से पहले ऐसा लग रहा था कि इस बार यह शो किसी विवाद से अछूता ही रहेगा, पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अब जो खबर सामने आ रही है, उससे आप आश्‍चर्य में पड़ जाएंगे।

इस प्रसिद्ध शो के होस्‍ट सलमान खान ने वादा किया था कि बिग बॉस का ताजा सीजन बिल्‍कुल पारिवारिक मनोरंजन होगा और सभी लोग अपने परिवार के साथ इस शो का आनंद उठा सकेंगे। वहीं, इस शो में आम आदमी कासिफ कुरैशी की एंट्री को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के घर में सदस्‍य के तौर पर कुरैशी की एंट्री की पहले से ही योजना बना ली गई थी। एक अग्रणी दैनिक ने इस बात का खुलासा किया है कि सलमान खान अपनी फिल्‍म `वांटेड` के समय से ही कुरैशी को जानते हैं। कुरैशी एक हैदराबादी बिजनेसमैन हामेद साबेरी के निजी प्रशिक्षक हैं, जो सलमान को निजी तौर पर जानते हैं।

एक दैनिक से बातचीत में हामेद साबेरी ने कहा कि हम सलमान भाई के करीबी हैं। मेरे निजी प्रशिक्षक के तौर पर कासिफ ने पूर्व में सलमान खान से कई बार मुलाकात की है। जब सलमान फिल्‍म वांटेड की शूटिंग कर रहे थे, उस समय कुछ स्‍टंट दृश्‍यों को फिल्‍माने में इसने मदद की। साबेरी ने यह भी कहा कि कासिफ काफी मेहनती और एकाग्रचित लड़का है। इस शो के लिए चयन से पहले उसे स्‍क्रीनिंग की प्रकिया से गुजरना पड़ा। बिग बॉस में एंट्री से उसे काफी फायदा मिलेगा। इस शो से कासिफ को काफी एक्‍सपोजर भी मिलेगा, जिससे उससे आने वाले समय में काम में काफी लाभ मिलेगा।

First Published: Friday, October 12, 2012, 14:02

comments powered by Disqus