सलमान के खिलाफ मारपीट मामला खारिज - Zee News हिंदी

सलमान के खिलाफ मारपीट मामला खारिज

कानपुर : पिछले साल अगस्त में फिल्म बॉडीगार्ड के प्रमोशन के लिये शहर आये फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा तथा अन्य के खिलाफ दर्ज धक्का मुक्की, मारपीट के मामले को शहर की एक स्थानीय अदालत ने कल शाम खारिज कर दिया।

 

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा तथा अन्य लोग पिछले वर्ष 24 अगस्त को अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कानपुर आये थे । इस पर एक सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने उन्हें अन्ना हजारे के समर्थन में टोपी पहनाने का प्रयास किया था, लेकिन सलमान के समर्थको ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस पर सामाजिक संस्था के लोगों ने काकादेव पुलिस स्टेशन में सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिये अर्जी दी।

 

पुलिस स्टेशन द्वारा अर्जी लेने से इंकार करने पर चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दी गई। अदालत के आदेश पर काकादेव थाने में 29 नवंबर 2011 को सलमान खान, शेरा तथा पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 108,109, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत में कल काकादेव पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद मुकदमा खारिज कर दिया गया।  (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 15:12

comments powered by Disqus