Last Updated: Monday, March 25, 2013, 15:48

चेन्नई: हिंदी और तमिल फिल्म अभिनेता आर. माधवन का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के साथ एक व्यायाम सत्र के दौरान उन्हें समझ में आ गया कि वह अभी भी सबसे मजबूत नहीं है। माधवन ने ट्विटर पर जारी एक पोस्ट में लिखा है, "जब मैंने सलमान के साथ व्यायाम किया, तब सबसे ज्यादा मजबूत होने की मेरी गलतफहमी दूर हो गई।"
उन्होंने कहा कि उनका प्रशिक्षण बहुत सहज और प्रभावी है, लेकिन आह, इसने मुझे मार डाला। हे भगवान, वह इतने मजबूत कैसे हैं?
चर्चित हिंदी फिल्म `थ्री इडीअट` में मुख्य भूमिका निभाने वाले 42 वर्षीय माधवन तमिल और हिंदी दोनों फिल्मों में अभिनय करते हैं, उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म वर्ष 2012 में रिलीज हुई `जोड़ी ब्रेकर्स` थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 15:48