Last Updated: Friday, January 18, 2013, 16:18

मुंबई: अभिनेता सलमान खान अब अन्य अभिनेताओं की तरह ही रेस्तरां और अस्पताल खोलने जा रहे हैं। सलमान का कहना है कि वह इस नयी पहल को सिर्फ परमार्थ कार्यो के लिये अंजाम दे रहे हैं।
दबंग खान के रूप में पहचाने जाने वाले सलमान ने बताया कि हम मेट्रो शहरों में रेंस्तरां खोलेंगे इसके बाद अन्य शहरों में भी सलमान के नाम का जायका परोसा जायेगा। रेस्तरां के इस व्यापार से होने वाले मुनाफे की रकम शहरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को मुहैया करायी जायेगी। सलमान से पहले सुनील शेट्टी, डिनो मोरिया, अजरुन रामपाल और मिथुन चक्रबर्ती जैसे सितारे होटल और रेस्तरां के व्यापार में कदम रख चुके हैं।
सलमान खुद परमार्थ संस्था ‘बींग ह्यूमन’ चलाते हैं’ जिसका मकसद जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाना है। अब वह इसी संस्था के बैनर तले रेस्तरां शुरु करेंगे।
उन्होंने बताया कि हमारी अस्पताल खोलने की भी योजना है। हम रेस्तरां खोलने के बाद ऐसा करेंगे। हमें अस्पताल खोलने के लिये पैसे चाहिये।’
सलमान खान अपने ब्रांड ‘बींग ह्यूमन’ को लोगों के बीच लाने के नये नये तरीके ढूंढ रहे हैं। कल ही उन्होंने मुंबई में इस ब्रांड के नाम से एक स्टोर का शुभारंभ किया जिसमें कपड़ों से लेकर स्टाइलिश वस्तुएं उपलब्ध होंगी। सलमान ने कहा कि मेरे नाम के साथ जुड़ कर इस ब्रांड को लाभ मिल सकता है पर मुझे लगता है कि ‘बींग ह्यूमन’ सलमान से भी बड़ा होगा।’
सलमान के भाई सोहेल खान ने भी उनके इस कदम की सराहना करते हुये कहा कि हम इस स्टोर के खुलने से खुश हैं। हम सभी उत्साहित हैं। इस स्टोर के खोले जाने से कुछ अच्छा काम शुरू हुआ है। सलमान समाज के लिये अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही सलमान की भाभी मलाइका अरोड़ा खान ने भी कहा कि उन्हें ‘बींग ह्यूमन’ की टी शर्ट पहनना बहुत पसंद है।
सलमान आने वाले समय में ‘शेर खान’, ‘राधे’, ‘नो एंट्री में एंट्री’ में दिखेंगे। खबर है कि सलमान अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं। दोनों ने पहले भी ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म साथ की थी जिसने अच्छी कमाई की । (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 16:18