`सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी `एक था टाइगर`

`सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी `एक था टाइगर`

`सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी `एक था टाइगर`ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म `एक था टाइगर` 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। दोनों इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जी-जान से जुटे है। इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने यह फिल्म देखी। उन्हें फिल्म खूब पसंद आई।


सलमान के पिता सलीम खान का कहना है कि फिल्म `एक था टाइगर` उनके बेटे सलमान खान के कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दरअसल, `एक था टाइगर` के निर्देशक कबीर खान ने फिल्म सलीम खान को दिखाई थी और वह इसे देखकर बहुत खुश हुए।


कबीर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मैंने `एक था टाइगर` हिन्दी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक को दिखाई। फिल्म समाप्त होने के बाद उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा, अब सो जाओ बेटा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 15:33

comments powered by Disqus