Last Updated: Monday, July 23, 2012, 13:30

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सलमान खान के जीवन में कैटरीना कैफ है या नहीं लेकिन यह सच है कि जॉन अब्राहम के जीवन में बिपाशा नहीं है। दोनों का काफी अरसा पहले ब्रेक-अप हो चुका है। बिपाशा अपनी फिल्मी नैया को पार लगाने के लिए सलमान खान के नजदीक आने की कोशिश करती देखी गई है।
22 जुलाई को बिपाशा बसु को सलमान खान के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में देखा गया। इस मौके की तस्वीर तीन लोगों ने खिंच ली और उसे ट्वीटर पर अपलोड कर दिया।
बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों ने दावा किया है कि बिपाशा को सोहैल खान की फिल्म शेर खान में रोल दिया जाना है। इस फिल्म में बिपाश पर एक गाना फिल्माया जाएगा। सलमान के सितारे इन दिनों बुलंद है। उनकी हर फिल्म सुपर-डुपर हिट हो रही है तो जाहिर बात है कि उनकी फिल्मों से जुड़ने के लिए लोग ख्वाहिशमंद होते है। बिपाशा बॉलीवुड में इन दिनों अपने टूटते वजूद को तलाशने में जुटी है लिहाजा वह चाहती है कि उन्हें सलमान का साथ मिले।
लेकिन एक बात और भी है कि यह मुलाकात या डिनर सिर्फ फिल्म हासिल करने के लिए है या कुछ और भी!
First Published: Monday, July 23, 2012, 13:30