सलमान को चाहिए शाहरुख से 1 रु. अधिक! - Zee News हिंदी

सलमान को चाहिए शाहरुख से 1 रु. अधिक!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड में दो खानों की लड़ाई के बारे में सब जानते हैं पर अब सलमान और शाहरुख खान के बीच फीस को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इस रेस के बीच में है यशराज फिल्मस्। सलमान फिलहाल आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'एक था टाइगर' में काम कर रहे हैं। वहीं शाहरुख यशराज बैनर के पसंदीदा चेहरों में से एक हैं।

 

अब खबर यह है कि सलमान खान ने यशराज फिल्मस् से अपनी फीस के रूप में शाहरुख को अदा की जाने वाली रकम से एक रुपया अधिक की मांग की है। हाल के समय में सलमान की फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का करोबार किया है। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस का बादशाह कहा जाता है।

 

ऐसा नहीं है कि 'एक रुपया अधिक' की मांग पहली बार की गई हो। बॉलीवुड में एक दूसरे से चुनौती ले चुके और दोस्ती निभाने वाले अभिनेता पहले भी ऐसा कर चुके हैं। अमिताभ-राजेश खन्ना, देव आनंद-राज कपूर सरीखे अभिनेताओं को चुनने में निर्देशकों को असमंजस का सामना करना पड़ा है। अब यह परंपरा सलमान-शाहरुख के बीच तक आ पहुंची है।

First Published: Sunday, March 11, 2012, 09:51

comments powered by Disqus