Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 13:02

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जबड़े के इलाज के लिए मार्च में अमेरिका जाएंगे। उनके भाई और फि ल्म निर्माता-निर्देशक सोहेल खान ने इस बात की पुष्टि की है। सोहेल ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मौके पर कहा कि सलमान इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है। इलाज के लिए दो साल में उन्हें कम से कम चार बार अमेरिका जाना पड़ेगा। वह शायद फरवरी या मार्च में जाएंगे।
इससे पहले सलमान 2011 में तंत्रिका विकार के इलाज के लिए अमेरिका गए थे। दूसरी तरफ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में सलमान के खेलने की संभावना पर टीम मुम्बई हीरोज के कप्तान सुनील शेट्टी ने कहा कि सोहेल भाई की फिल्म शुरू हो रही है, उन्हें देखना पड़ेगा कि सलमान मैच के लिए आ सकते हैं या नहीं। वर्ष 2011 में शुरू हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में इस साल दो नई टीमें `वीर मराठी` और `भोजपुरी दबंग` जु़ड़ी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 17:17