Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 16:42
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में यह खबर है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानी सीसीएल के आयोजकों से वह बेहद खफा हैं। सलमान की यह नाराजगी इस बात को लेकर है कि जब यह टूर्नामेंट हैदराबाद में हो रहा था तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई।
सूत्रों के मुताबिक 47 वर्षीय सलमान खान उस वक्त यह देखकर हैरत में पड़ गए जब वह लाल बहादुर स्टेडियम से अपने होटल की ओर जा रहे थे, सलमान ने देखा कि बाइक पर सवार कई लोग (सलमान के फैंस) उनकी कार का पीछा कर रहे थे। यहां तक कि उनकी कार के दोनों तरफ बाइकर्स उनकी एक झलक पाने के लिए उनके पीछे-पीछे आ रहे थे।
सलमान यह देखकर डरने के साथ घबरा भी गए। वह टूर्नामेंट के आयोजकों पर इस तरह के सुरक्षा इंतजामात पर जमकर बरसे। खबरों के मुताबिक सलमान ना सिर्फ सुरक्षा को लेकर खफा थे बल्कि उनकी चिंता इस बात को भी लेकर थी कि इस प्रकार से सड़क हादसा भी हो सकता था।
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 12:38