सलमान खान की फिल्‍म दबंग-2 की पहली झलक आई सामने

सलमान खान की फिल्‍म दबंग-2 की पहली झलक आई सामने

सलमान खान की फिल्‍म दबंग-2 की पहली झलक आई सामनेनई दिल्ली : सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म `दबंग 2` की पहली झलकी सलमान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी कर दी गई है। सलमान ने कहा है कि यह झलकी नए जमाने के उन लोगों के लिए है जो उनकी फिल्मों की खबरों के लिए मीडिया के नए साधनों का प्रयोग करते हैं।

सलमान के फेसबुक प्रोफाइल को पसंद करने वालों की संख्या 68 लाख पहुंच गई है। सलमान ने कहा कि वह अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पारंपरिक साधनों का भी प्रयोग करेंगे। `दबंग-2` का निर्देशन सलमान के बड़े भाई अरबाज खान ने किया है। यह सलमान अभिनीत `दबंग` का सिक्वल है और इसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दीपक डोबरियाल ने काम किया है। यह फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 18:11

comments powered by Disqus