सलमान खान की 'मेंटल' 2013 में ही होगी प्रदर्शित! | Salman Khan

सलमान खान की 'मेंटल' 2013 में ही होगी प्रदर्शित!

सलमान खान की 'मेंटल' 2013 में ही होगी प्रदर्शित!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : सलमान खान के प्रशंसक जो यह सोचकर परेशान हो रहे हैं कि इस साल उनके चहेते नायक की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी उनके लिए अच्छी खबर है।

समाचार पत्र ‘डीएनए’ के मुताबकि सोहैल खान ने उन अफवाहों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि वर्ष 2013 में सलमान की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी।

सोहैल के मुताबकि वह अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल’ को इस साल रिलीज करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।
चूंकि ‘मेंटल’ जनवरी 2014 में प्रदर्शित होने वाली है फिर भी सोहैल का बयान सलमान के प्रशंसकों को राहत देने वाला है।

सोहैल ने कहा, ‘आप ऐसा क्यों चाहते हैं कि मेरी फिल्म के प्रदर्शन में देरी हो? उम्मीद है कि हम इस फिल्म को इस साल रिलीज कर देंगे।’

दूसरी ओर ‘मेंटल’ के क्रू मेंबर ने कहा कि अभी हम पुणे के निकट लवासा में शूटिंग कर रहे हैं। सलमान चाहते हैं कि यह फिल्म इस साल प्रदर्शित हो। इसलिए उन्होंने सोहैल से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि शूटिंग जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए।

First Published: Sunday, April 14, 2013, 17:32

comments powered by Disqus