सलमान खान की मौजूदगी में बॉडीगार्डों ने ग्रामीणों से की मारपीट

सलमान खान की मौजूदगी में बॉडीगार्डों ने ग्रामीणों से की मारपीट

सलमान खान की मौजूदगी में बॉडीगार्डों ने ग्रामीणों से की मारपीटज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के `दबंग` अभिनेता सलमान खान अक्‍सर गलत कारणों के चलते भी सुर्खियों में आते रहते हैं। फिल्‍मों की अपार सफलता से इतर एक बार फिर सलमान खबरों में बने है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के बॉडीगार्ड एक गांव के कुछ निवासियों के साथ किसी बात पर उलझ पड़े और झगड़ा एवं मारपीट की। सलमान खान अपनी आगामी फिल्‍म दबंग-2 की शूटिंग करने के लिए इस गांव में आए थे।

सूत्रों के अनुसार, पंचगनी के नजदीक एक गांव में जाकर सलमान और उनकी टीम शूटिंग के लिए किसी लोकेशन की तलाश में थी, उसी समय यह वाकया हुआ। सतारा के एसपी केएमएम प्रसन्‍ना ने कहा कि सलमान और उनके साथ आया दल फिल्‍म की शूटिंग के लिए कुछ स्‍थानीय लोगों की मदद से एक लोकेशन की तलाश था, अचानक से झगड़े का यह वाकया सामने आया।

उन्‍होंने कहा कि सलमान ने शूट के लिए एक उपयुक्‍त जगह की तलाश के लिए कुछ स्‍थानीय लोगों की सेवाएं ली थी। सलमान के साथ का दल एक एसयूवी वाहन में सवार था और सेवाएं दे रहे गांव के लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद अभिनेता अपनी गाड़ी से बाहर निकले और साथ चल रहे एक ग्रामीण से उसकी मोटरसइकिल मांगी। इसके बाद सलमान बाइक पर सवार हो गए और उसके पीछे एसयूवी वाहन चलने लगी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्‍य ग्रामीण ने ओवरटेक करने की कोशिश की। सलमान की सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड्स एसयूवी वाहन में सवार थे और इस बात की कोशिश कर रहे थे कि ग्रामीण उनके वाहन के पीछे रहें। जब ग्रामीणों ने उनके वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो एसयूवी से साइड लगने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार लोग गिर पड़े। जिनमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस घटना से अभिनेता के साथ आई टीम और ग्रामीणों के बीच मामूली बहस और झगड़ा हुआ। लेकिन अभिनेता की टीम के एक सदस्‍य ने कहा कि ग्रामीणों ने एसयूवी के ड्राइवर को बाहर खींच निकाला और उसे पीटा। हम लोग बाइक पर बैठे सलमान का अनुसरण कर रहे थे। हमने ग्रामीणों को ओवरटेक करने की कोशिश की, जो हमारे वाहन और अभिनेता की बाइक के बीच में थे। इससे ग्रामीण गुस्‍से में आ गए और इसके बाद यह वाकया हुआ। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह अवगत हैं, लेकिन इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है।

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 11:00

comments powered by Disqus