Last Updated: Friday, August 30, 2013, 23:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: गुरुवार शाम बॉलीवुड अदाकार सलमान खान के घर के बाहर भारी हंगामा हुआ। यह हंगामा एक मां-बेटी ने मिलकर किया। लड़की का कहना था कि सलमान ने उसे फिल्म में काम देने के लिए मुंबई बुलाया है।
दोनों सलमान से मिलना चाहती थीं, लेकिन सेक्योरिटी ने उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद लड़की और उसकी मां ने जबरन घर में जाने की कोशिश की।
जब उन्हें घर में जाने से रोका गया तो उन्होंने सुरक्षागार्ड्स पर बदसलूकी का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों का कहना था कि उन्हें फिल्म में काम देने के लिए सलमान ने खुद बुलाया है। वह लड़की लोगों को दूर से कोई एसएमएस भी दिखा रही थी। इसके बाद पुलिस ने मां और बेटी को हिरासत में ले लिया।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने (मां-बेटी) सलमान खान को टेररिस्ट कहा और यह भी कहा कि सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन लोगों को मारा है। सलमान खान की इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है आई है। सलमान इन दिनों मेंटल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
First Published: Friday, August 30, 2013, 16:59