Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:58

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : दबंग अभिनेता सलमान खान को वाकई दरियादिल कहा जाता है। उनके बारे में यह मशहूर है कि उन्होंने कई नई हिरोइनों को अपनी फिल्म में ब्रेक दिया है और इसके बाद उन हिरोइनों की किस्मत ही बदल गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, दो और नई हिरोइनें अपनी किस्तम अजमाने सलमान खान के साथ एक ही फिल्म में नजर आएंगी।
ये दोनों हिरोइन दक्षिण की हैं। सना खान और डेजी शाह सलमान की फिल्म मेंटल में बतौर हीरोइन काम कर रही हैं। आपको सना के बारे में बता दें कि वह बिग बॉस के फाइनल तक का सफर तय कर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं, डेजी शाह ब्लडी इश्क में आइटम नंबर कर चुकी है। बताया जा रहा है कि मेंटल दो हीरोइन की फिल्म है और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। पिछले हफ्ते सलमान और डेजी के एक गाने की शूटिंग भी दुबई में की गई।
गौर हो कि डेजी कोरियोग्राफर रह चुकी हैं और वह कई कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि सना को इस फिल्म में रोल के लिए ऑफर बिग बॉस शो के दौरान ही दिया गया था। सना अब तक कई तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:29