सलमान खान को 5 सितंबर तक कोर्ट से राहत

सलमान खान को 5 सितंबर तक कोर्ट से राहत

सलमान खान को 5 सितंबर तक कोर्ट से राहतज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन मामले में थोड़ी राहत मिली है। उनके हिट एंड रन केस की सुनवाई कोर्ट ने 5 सितंबर तक टाल दी है। सलमान सोमवार को कोर्ट में पेश नहीं हुए थे क्योंकि पिछली सुनवाई में उन्हें अदालत ने पेश न होने की छूट दी थी।

सुपरस्टार सलमान खान के हिट एंड रन केस में सोमवार को सजा सुनाए जाने संबंधी याचिका पर सुनवाई होनी थी। इस मामले में सुनवाई आईपीसी की धारा 304 के सेक्शन-2 के तहत जारी है। माना जा रहा है कि गैर−इरादतन हत्या के इस मामले में सलमान को 10 साल तक की सजा हो सकती है इससे पहले सलमान ने सेशन कोर्ट में गैर−इरादतन हत्या के मामले को न चलाए जाने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया गया था।

गौर हो कि 28 सितंबर 2002 को सलमान ने अपनी कार से फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई थी।

First Published: Monday, August 19, 2013, 15:23

comments powered by Disqus