Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 19:21
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुम्बई : पिछले कुछ सालों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन बॉलीवुड में अन्य अभिनेत्रियों के बीच अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं और यह शायद उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता है जिसने अभिनेता सलमान खान का भी ध्यान खींचा है।
लगातार हिट फिल्में देने वाली विद्या अपने समकालीन अभिनेत्रियों से थोड़ी हटकर हैं और बॉलीवुड में उन्हें ‘चौथे खान’ के रूप में भी देखा जाने लगा है। इंडस्ट्री में विद्या के बढ़ते कद से सलमान अच्छी तरह वाकिफ हैं। समझा जाता है कि सलमान ने अपने साथ फिल्म करने के लिए विद्या को पेशकश की है।
सूत्रों का कहना है कि सलमान की इस पेशकश को विद्या ने ठुकरा दिया है क्योंकि वह सलमान की फिल्म में एक ग्लैमर गुड़िया का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं हैं।
एक सूत्र ने बताया, सलमान ने जिस फिल्म को लेकर विद्या से बात की है, वह साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘किक’ है। लेकिन सलमान इस फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता रहे हैं। विद्या का मानना है कि इस फिल्म में उनकी भूमिका और दमदार होनी चाहिए।
इस मामले में जब बात करने की कोशिश की गई तो विद्या के प्रवक्ता ने कुछ बताने से इंकार कर दिया।
First Published: Saturday, October 6, 2012, 14:36