Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 16:23
.jpg)
ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: अभिनेता सलमान खान पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ एक बार फिर मारपीट का आरोप लगा है। एक मैगजीन ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म सिटी में फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने कैटरीना को कम कपड़ों में देखकर न सिर्फ उनसे गाली-गलौज की, बल्कि गुस्से में छड़ी से पीटा भी।
कैटरीना कैफ के नजदीकी लोग कह रहे हैं कि यह बात झूठ और कोरी गप्प है और किसी मैगजीन वाले ने घर बैठे इस तरह की खबर बना दी है।
खबर के मुताबिक फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने कैटरीना कैफ की ड्रेस देखी जो काफी छोटी थी। इस बात पर सल्लू गुस्सा हो गए और उन्होंने छड़ी से कैट की पिटाई करने के बाद गालियां भी दी। यह बात फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरा घटी।
सलमान को गुस्सा देख कैटरीना घबरा गईं। पास ही में करीना कपूर शूटिंग कर रही थीं। जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह वहां पहुंची और उन्होंने सलमान के गुस्से को शांत कराया।
फिल्म एक था टाइगर 15 अगस्त रिलीज होनेवाली है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान पर ऐसे कई बार आरोप लगे और कहा गया कि उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ मारपीट की।
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 16:23