Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 20:05

मुंबई : उपनगरीय बांद्रा के एक मछुआरा परिवार ने आज अभिनेता सलमान खान और उनके अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उसने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन्हें अपनी नौका और मछली पकड़ने वाला जाल दूसरी जगह ले जाने की धमकी दी क्योंकि इसकी वजह से सलमान के कॉटेज से समुद्र को देखने में बाधा पहुंच रही थी।
पीड़ित लॉरेंस फाल्कन (65) ने बताया कि सितंबर 2011 और पिछले साल मई और दिसंबर में मिलाकर बांद्रा थाने में तीन शिकायतें की गईं लेकिन अभिनेता और उनके अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय पुलिस ने सिर्फ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। सलमान ने साल 2011 में बांद्रा के चिंबई इलाके में ‘बेली व्यू’ और ‘बेनार’ नाम के दो कॉटेज खरीदे थे और उनके आस-पास घेरा लगा दिया था।
समुद्र तट पर अपनी नौकाएं और जाल लगाने वाले मछुआरे के परिवार ने आरोप लगाया कि संपत्ति खरीदने के कुछ ही दिनों बाद खान के अंगरक्षक ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल को आज दी गई लिखित शिकायत में फाल्कन और उसके परिवार ने दावा किया सलमान के अंगरक्षक ने उन्हें अपनी चार नौकाएं या जाल समुद्र तट पर रखने से मना किया क्योंकि इससे अभिनेता के कॉटेज से समुद्र को देखने में बाधा पहुंचेगी। फाल्कन ने आरोप लगाया कि नौका को ढंकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक शीट गायब होने लगी। उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार के एक सदस्य पर खान के अंगरक्षक ने हमला किया।
परिवार की मदद कर रहे पेरी रोड रेसीडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जोसफ ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘शनिवार को हमने नांगरे पाटिल से मुलाकात की और आज हम लिखित में देकर अभिनेता, उनके पिता और अंगरक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। शिकायत की एक प्रति नांगरे पाटिल के कार्यालय को भेज दी गई है।’’ सूत्रों ने बताया कि नांगरे पाटिल के कार्यालय को शिकायत की प्रति मिल गई है और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने परिवार से मंगलवार को फिर से उन्हें मिलने को कहा है। नांगरे और सलमान टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 20:05