Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 20:40

कोच्चि : सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अभिनेता सलमान खान ने कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि कलाकार क्रिकेट के मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सलमान ने कहा कि वह भी अगले साल बल्ला थाम सकते हैं।
एक महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट शनिवार को शुरू हुआ।
दूसरे मैच की समाप्ति पर सलमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अगले साल खेल सकता हूं। कलाकारों के साथ मुश्किल यह है कि वे काफी व्यस्त रहते हैं। इसके बावजूद भी वे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे क्रिकेट को सबसे ज्यादा चाहते हैं।’
अभिनेता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग सीसीएल टूर्नामेंट को पंसद कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 20:40