Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 11:24

कोलकाता : कुछ दिन पहले सह अभिनेता सलमान खान को गले लगाने वाले सुपर स्टार शाहरूख खान ने इस ‘पैच अप’ पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘निजी रिश्तों, विवाद, प्यार, चर्चा आदि के बारे में मैं सार्वजनिक रूप से बोलना पसंद नहीं करता।’ वर्ष 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी में तकरार के बाद शाहरूख और सलमान के रिश्तों में खटास आ गई थी।
पिछले दिनों दोनों को गले मिलते देख अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों के बीच चल रहा मनमुटाव खत्म हो गया और दोनों फिर से दोस्त बन गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 11:24