Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 19:23
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने कहा कि अभिनेता सलमान खान से मेरी बेटी कभी नहीं मिली। जिया खान की मां ने ज़ी मीडिया से कहा कि आदित्य पंचोली के कहने के बाद सलमान ने सूरज पंचोली को रिश्ते को लेकर समझाया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में केस को बंद करने के लिए बॉलीवुड का दबाव नहीं है।
उधर, एक स्थानीय अदालत ने अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार सूरज पंचोली को 27 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सीमा जाधव ने उसकी पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध खारिज कर दिया। 21 वर्षीय सूरज अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना बहाव का पुत्र है।
अभियोजक एके पंचराणे ने सूरज की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस को कथित तौर पर जिया की ओर से लिखे गए छह पृष्ठों के पत्र में ‘बलात्कार’ शब्द लिखा मिला है। उन्होंने कहा कि वे इस दिशा में जांच करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सूरज ने 25 वर्षीय जिया की ओर से भेजे गए एसएमएस को अपने मोबाइल फोन से हटा दिया और वे आत्महत्या के लिए उकसाए जाने के संबंध में भी इसकी जांच करना चाहते हैं।
अभियोजक ने दलील दी कि पुलिस ने पंचोली परिवार के नौकर से दो पत्र बरामद किए हैं और जांचकर्ता यह जानना चाहते हैं कि उन पत्रों को किसने और किसे लिखा था। पुलिस रिमांड आवेदन में यह भी कहा गया है कि जांच अधिकारी सूरज की लिखावट का नमूना भी लेना चाहते हैं ताकि यह साबित किया जा सके कि सूरज ने जिया को पत्र लिखे थे।
First Published: Thursday, June 13, 2013, 18:54