Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 16:45

मुम्बई : रेमो डिसुजा की फिल्म `एनीबडी कैन डांस` (एबीसीडी) का प्रचार फिल्म के कलाकार सलमान यूसुफ खान के बुरी तरह चोटिल हो जाने की वजह से टाल दिया गया है। नृत्य निर्देशक से अभिनेता बने सलमान रविवार को बिग स्टार एंटरटेनमेंट पुरस्कार समारोह में स्टंट करते हुए चोटिल हो गए।
चिकित्सकों ने उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। चोट उनके पूरे शरीर में लगी है।
इससे दुखी प्रभु देवा एवं रेमो ने फिल्म के निर्माता यूटीवी से प्रचार प्रसार के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित करने की अपील की थी।
यूटीवी की रुचा पाठक ने कहा,‘हम प्रचार में सलमान की कमी महसूस करेंगे। इस समय उसके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:45