Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 12:59

मुम्बई: फिल्मकार करन जौहर का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों से कहीं बड़े हैं और लोग उन्हें देखने सिनेमाघर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सलमान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले स्टार हैं। करन ने कहा, "लोग फिल्म देखने सिर्फ इसलिए जाते हैं क्योंकि उसमें सलमान होते हैं। वह सुपस्टार से कहीं बढ़कर हैं।"
करन की पहली फिल्म `कुछ कुछ होता है` में सलमान थे। करन ने कहा, "मेरी पहली फिल्म में सलमान थे। मैंने उनके सामने कई फिल्मों के प्रस्ताव रखे हैं। उनके साथ काम करना किसी के लिए भी एक सपना हो सकता है।"
करन शाहरुख खान के करीबी माने जाते हैं और अब तक उनकी पांच फिल्मों में से चार फिल्मों में शाहरुख खान रहे हैं।
हाल ही में सलमान ने `वांटेड`, `रेडी`, `बॉडीगार्ड` और `दबंग` जैसी हिट फिल्में दी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 12:59