Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 13:36
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : बॉलीवुड में सलमान खान एवं शाहरुख खान के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे हैं और उनके बीच मनमुटाव की बातें अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, दोनों दिग्गजों ने कई मौके पर संकेत दिया है कि उनके बीच सबकुछ सामान्य है। कुछ ऐसा ही सलमान ने शनिवार रात ‘बिग बॉस-6’ के कार्यक्रम में किया।
फिल्म निर्माता करन जौहर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द इयर’ के प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकारों के साथ ‘बिग बॉस-6’ के कार्यक्रम में शरीक हुए।
इस मौके पर सलमान ने करन जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं वरुण धवन के साथ फिल्म को लेकर बातें कीं। इसी समय सलमान ने करन से पूछा कि ‘स्टूडेंट आफ द इयर’ में इन कलाकारों के बजाय उन्हें किसी और को लेना होता तो वह किसे चुनते?
इस पर, करन जौहर ने तपाक से कहा, वह इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान को लेते क्योंकि ये दोनों कलाकार आज भी युवा दिखते हैं।
सलमान ने भी तुरंत सवाल किया, शाहरुख खान क्यों नहीं? सलमान के इस सवाल पर करन को जवाब नहीं सूझा और उन्होंने कहा कि शाहरुख इस फिल्म के निर्माता हैं। लेकिन जौहर ने यह जरूर कहा कि यदि वह आमिर और सलमान को अपनी फिल्म में ले पाते तो यह इतिहास बनता क्योंकि पहली बार तीनों खान किसी एक फिल्म का हिस्सा बनते।
First Published: Sunday, October 14, 2012, 13:36