सलमान ने प्रीति संग`कुडि़ये दी कुर्ती` में बिखेरा जलवा

सलमान ने प्रीति संग`कुडि़ये दी कुर्ती` में बिखेरा जलवा

सलमान ने प्रीति संग`कुडि़ये दी कुर्ती` में बिखेरा जलवाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : बॉलीवुड के `टाइगर` सलमान खान `कुडिये दी कुर्ती` के पहले लुक में काफी अनोखे नजर आए। प्रीति जिंटा के शुरुआती प्रोडक्‍शन `इश्‍क इन पेरिस` के इस गाने में सलमान ने खासकर अपना शॉट दिया है।

प्रीति की इस फिल्‍म में सलमान बिना किसी हिचक के कैमियो की भूमिका अदा करने पर सहमत हो गए, जिसका अभिनेत्री ने तहेदिल से आभार जताया। प्रीति ने एक बयान में कहा कि प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे पहले फिल्‍म में हिस्‍सा बनने के लिए मुझे सलमान पसंद हैं। पहला अनुभव हमेशा यादगार और विशेष होता है। सलमान ने इस फिल्‍म में मेरे लिए जलवा बिखेर दिया है और वह काफी आकर्षक व सुपर हॉट लगे हैं।

इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रही प्रीति के साथ सलमान ने इस मस्‍त गाने के धुन पर ठुमके लगाए। इस गाने के धुन को साजिद-वाजिद ने तैयार किया है। यह गाना एक शादी समारोह के दरम्‍यान का भाग है, जहां सलमान खान को स्‍टार सेलेब्रिटी के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वह इस गाने में वाकई एक रॉकस्‍टार लग रहे हैं।

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 11:15

comments powered by Disqus