सलमान में तो मुझे खुद की तस्वीर नजर आती है: धर्मेद्र-Dharmendra sees his reflection in Salman Khan

सलमान में तो मुझे खुद की तस्वीर नजर आती है: धर्मेद्र

सलमान में तो मुझे खुद की तस्वीर नजर आती है: धर्मेद्रमुम्बई: मशहूर अभिनेता धर्मेद्र का कहना है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान में खुद की छवि देखते हैं। धर्मेंद्र ने बुधवार को रिएलिटी कार्यक्रम `डांस इंडिया डांस-सुपरमॉम` के ऑडिशन के मौके पर कहा, मौजूदा पीढ़ी के अभिनेता मेरे बच्चों जैसे हैं। ऋतिक रोशन का अपना अलग अंदाज है और शाहरुख का अपना अलग। लेकिन सलमान खान में मैं खुद की छवि देखता हूं। वह कुछ भी कर सकता है, अजीब ढंग से नृत्य भी। वह संवेदनशील है, अच्छा नृत्य कर लेता है। वैसे सभी अभिनेता अच्छे हैं, कौन सर्वश्रेष्ठ है ये मैं नहीं कह सकता।

धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म `यमला पगला दीवाना 2` के प्रचार के लिए बेटे बॉबी देओल के साथ कार्यक्रम में आए थे। फिल्म में उनके बड़े बेटे सन्नी देओल ने भी काम किया है।

अपनी अजीबो गरीब नृत्य शैली के लिए मशहूर धर्मेंद्र को इस बात की खुशी है कि सनी भी अब डांस में दिलचस्पी ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, मुझे बड़ा अजीब लगता है जब कोई मुझे अच्छा नर्तक कहता है। बॉबी अच्छा नृत्य करता है। मैं अक्सर सनी से थोड़ा बहुत नृत्य सीखने को कहता था लेकिन उसका कहना था कि जब मैंने नहीं सीखा तो वह क्यूं सीखे। लेकिन आप आने वाली फिल्मों में उसे देखेंगे तो कहेंगे कि वह नृत्य करना सीख गया है।

संगीत सिवन निर्देशित `यमला पगला दीवाना 2` 2011 की सफल फिल्म `यमला पगला दीवाना` का अगला संस्करण है। फिल्म सात जून को प्रदर्शित हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 15:12

comments powered by Disqus