सलमान संग डेट पर जाना पसंद: सनी - Zee News हिंदी

सलमान संग डेट पर जाना पसंद: सनी



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो


 

मुंबई : सनी लियोन का बिग बॉस सीजन-5 से नाता तो खत्‍म हो गया, लेकिन बॉलीवुड के साथ उसके नाते और जुड़ने संबंधी बातों की अब शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस के घर से निकलने से पहले ही सनी लियोन ने फिल्‍मेकर महेश भट्ट को अपनी तरफ खिंचने के लिए मजबूर कर दिया।

 

यदि हम ताजा रिपोर्ट पर भरोसा करें तो प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान के लिए भी सनी लियोन पसंद बन गई हैं। फिल्‍म जगत की अफवाहों पर गौर करें तो सलमान, जो अपनी अगली फिल्म 'शेर खान' के लिए मॉडल एंजेला जॉनसन को लेने के लिए प्रतिबद्ध थे, अब इसके लीड में बदलाव पर गौर कर रहे हैं।  रियलिटी शो में सनी लियोन की मसालेदार भूमिका और मिली लोकप्रियता को देखते हुए दबंग खान इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका पर अब विचार कर रहे हैं।
इस बीच, सनी लियोन ने 'दबंग' खान के प्रति अपनी चाहत व्यक्त करते हुए कहा कि 'मैं सलमान खान के साथ डेट पर जाना पसंद करती'। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह घर (बिग बॉस) के किसी सदस्‍य के साथ डेट पर जाना चाहेंगी, तो सनी ने कहा वह घर के किसी सदस्‍य के साथ डेट पर जाने के लिए उन्‍हें उपयुक्त नहीं पाती हैं।

 

हालांकि वे सभी प्‍यारे हैं लेकिन डेट पर साथ जाने के लिए उतने भी अच्‍छे नहीं हैं। खैर, सनी को यकीनन पता है कि शो बिज की दुनिया में किस तरह निभाना चाहिए।

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 19:50

comments powered by Disqus