Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 08:21

मुम्बई: `जिला गाजियाबाद` के निर्देशक आनंद कुमार ने ईद के मौके पर पैदा हुए अपने पुत्र का नाम सलमान खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म `एक था टाइगर` की सफलता से प्रेरित होकर टाइगर रखा है।
कुमार ने कहा, "सलमान भाई ईद के पर्याय बन गए हैं। प्रत्येक वर्ष वह इस त्योहार पर हमें ऐसी जबरदस्त फिल्में देते हैं। इस बार भी उन्होंने हमारे दिलों को `एक था टाइगर` के जरिए चुरा लिया। जब इस पवित्र मौके पर सोमवार को (ईद) यह विशेष उपहार मिला तो मैंने अपने नवजात पुत्र का नाम टाइगर रखने का फैसला किया।"
इससे पहले सलमान की `दबंग` एवं `वांटेड` ने ईद के मौके पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी। `दिल्ली हाइट्स` एवं `जुगाड़` के निर्देशक कुमार `जिला गाजियाबाद` में संजय दत्त एवं विवेक ओबेराय को लेकर आ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 08:21