Last Updated: Friday, November 16, 2012, 20:21

नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कहना है कि अभिनेता सलमान खान के साथ लंबे समय से जारी उनके मतभेद को कोई फिल्म, कोई अभिनेत्री अथवा कोई फिल्म निर्माता दूर नहीं कर सकते और न ही दोनों सार्वजनिक समारोह में एक साथ नजर आ सकते हैं।
फिल्म ‘करन-अर्जुन’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ में एक साथ काम करने वाले दोनों अभिनेताओं के बीच वर्ष 2008 में अभिनेत्री कटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर लड़ाई हुई थी। कटरीना उस समय सलमान की महिला मित्र हुआ करती थीं।
कटरीना दोनों खानों को लेकर फिल्म बनाने की इच्छा जता चुकी हैं लेकिन शाहरुख इसके लिए तैयार नहीं हैं।
शाहरुख शुक्रवार को ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट-2012’ में शरीक हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘मेरा कहना है कि हम दोनों के बीच थोड़ा व्यक्तिगत मामला है और यह व्यक्तिगत मामला केवल चार साल पुराना नहीं बल्कि और पुराना है।’
शाहरुख ने कहा,‘मैं और सलमान 20 वर्षों से भी अधिक समय से एक-दूसरे के काफी नजदीक रहे हैं। बॉलीवुड में कदम रखने के समय से ही मैं सलमान के परिवार का सम्मान करता हूं और उस परिवार से भी मुझे बहुत प्यार मिला।’
शाहरुख ने कहा,सलमान के घर से मुझे जो प्यार मिला उसका मैं कभी अनादर नहीं कर सकता। हम साथ-साथ बड़े हुए हैं।’
शाहरुख के मुताबिक,‘सलमान और मुझमें कुछ चीजें समान हैं और कुछ चीजों को लेकर हमारा नजरिया पूरी तरह से एक-दूसरे के खिलाफ है।’
उन्होंने कहा,‘इस समय हम दोनों के बीच मतभेद है और एक समय ऐसा आ सकता है कि मतभेद दूर हो जाए लेकिन यह मनमुटाव किसी सार्वजनिक जगह पर दूर नहीं होगा क्योंकि यह व्यक्तिगत मामला है।’
शाहरुख ने कहा कि यदि कोई निर्माता, चाहे वह कटरीना कैफ ही क्यों न हों, सलमान के साथ मुझे किसी फिल्म में पेश करने की सोचते हैं तो भी यह मतभेद दूर नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 20:21