सलमान से मुलाकात कीं सरबजीत की बहन, बेटियां

सलमान से मुलाकात कीं सरबजीत की बहन, बेटियां

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पाकिस्तान की जेल में पिछले 20 सालों से कैद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन और बेटियों से रविवार को मिले। सलमान सरबजीत की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

सलमान के एक करीबी सहयोगी ने बताया, रविवार को सरबजीत की बहन और बेटियां सलमान से मिलने आयी थीं। ये लोग महबूब स्टूडियो में सलमान से मिलने पहुंचे। सलमान यहां अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सरबजीत की बहन दलबीर कौर उनकी रिहाई को लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

46 वर्षीय अभिनेता ने सरबजीत की रिहाई के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। जिसमें लोगों से सरबजीत की रिहाई के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जा रहा है। सलमान इस याचिका को पाकिस्तान सरकार को सौंपने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 01:55

comments powered by Disqus