सल्लू-कैट की केमिस्ट्री जादुई: कबीर - Zee News हिंदी

सल्लू-कैट की केमिस्ट्री जादुई: कबीर

मुम्बई : बॉलीवुड कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ चार वर्षों बाद फिल्म 'एक था टाइगर' में साथ नजर आएंगे और फिल्म के निर्देशक कबीर खान की मानें तो इस रोमांटिक फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बहुत शानदार और जादुई है।

 

कबीर ने बताया, 'सलमान और कैटरीना एक-साथ बहुत शानदार दिख रहे हैं, वह बहुत जादुई दिख रहे हैं। जब आप उन्हें एक बार पर्दे पर देख लेंगे, तो खुद ही समझ जाएंगे की फिल्म में उनकी केमिस्ट्री कितनी जादुई है।' उल्लेखनीय है कि सलमान और कैटरीना ने 2008 में रिलीज हुई 'युवराज' में एक साथ काम किया था।

 

'एक था टाइगर' के कुछ दृश्यों को इस्तांबुल में फिल्माया गया था और हाल ही में फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग क्यूबा में हुई। कबीर ने बताया, 'हम 90 प्रतिशत फिल्म शूट कर चुके हैं और शेष 10 प्रतिशत हिस्से को जल्द फिल्माया जाएगा। मैं इस बात का खुलासा नहीं कर सकता कि अंतिम चरण की शूटिंग कहां होगी। फिल्म अगस्त में ईद पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।' (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 15:11

comments powered by Disqus