ससुराल के शादी समारोह में बेगम करीना-In PICS: Begum Kareena Kapoor Khan at her in-laws’ wedding function in Bhopal

ससुराल के शादी समारोह में बेगम करीना

ससुराल के शादी समारोह में बेगम करीनाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर अपने ससुराल यानी सैफ अली खान के परिवार के शादी से जुड़े एक समारोह में नजर आईं। अपने फिल्मों के बिजी शिड्यूल से वक्त निकालकर करीना कपूर भोपाल शादी के समारोह में पहुंचीं। एक बहू के तौर पर उन्होंने शादी से संबंधित सभी रीति-रिवाजों में शिरकत की।
ससुराल के शादी समारोह में बेगम करीना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सैफ अली खान के कजिन की शादी से पूर्व एक समारोह में करीना कपूर नजर आईं। भोपाल में आयोजित इस फंक्शन में करीना के साथ उनकी सास शर्मिल टैगोर भी शामिल थीं। माना जा रहा है कि इस वक्त करीना फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग भोपाल में कर रही हैं और फुर्सत निकालकर वह विवाह पूर्व इस फंक्शन में भी शामिल हुईं।

First Published: Monday, March 11, 2013, 12:13

comments powered by Disqus