`ससुराल सिमर का` में प्रेम के रोल में दिखेंगे धीरज

`ससुराल सिमर का` में प्रेम के रोल में दिखेंगे धीरज

`ससुराल सिमर का` में प्रेम के रोल में दिखेंगे धीरजमुम्बई : टीवी धारावाहिक `ससुराल सिमर का` की प्रमुख किरदार सिमर के पति प्रेम की भूमिका अब धीरज धूपर निभाएंगे। इसके पहले यह भूमिका शोएब इब्राहिम कर रहे थे। धीरज का कहना है कि इतने लोकप्रिय कलाकार की जगह लेना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती है। धीरज ने सोमवार को धारावाहिक के सेट पर कहा, प्रेम का किरदार काफी लोकप्रिय है। कार्यक्रम भी खासा लोकप्रिय है और इसकी टीआरपी भी अच्छी है। किसी ऐसे व्यक्ति की जगह लेना जो बहुत लोकप्रिय हो और दर्शकों से जुड़ा हुआ हो, मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि लोग मुझे प्रेम की भूमिका में पसंद करेंगे और प्रेम से पहले की तरह प्रेम करते रहेंगे। धीरज धारावाहिक `कुछ तो लोग कहेंगे` में काम कर चुके हैं। धारावाहिक में प्रेम के भाई सिद्धार्थ की भूमिका करने वाले मनीष रायसिंघानी का कहना है कि उन्हें शोएब की कमी तो खलेगी लेकिन धीरज का उनके दल में स्वागत है। मनीष ने कहा, जब आप साथ काम कर रहे होते हैं तो एक परिवार हो जाते हैं। हमें शोएब की कमी खलेगी। ये बदलाव अचानक आया है। परिवार का एक सदस्य चला गया और एक नया सदस्य परिवार में आ गया। धारावाहिक `ससुराल सिमर का` लगभग दो साल पहले कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 23:11

comments powered by Disqus