Last Updated: Friday, January 6, 2012, 11:36
लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री सांड्रा बुलक अब अपनी आने वाली फिल्म ‘ग्रेविटी’ में बिना मेकअप नजर आने वाली हैं।
डेली स्टार को सांड्रा ने बताया है कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया है। इसमें सांड्रा के साथ जॉर्ज क्लूनी भी भूमिका निभा रहे हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर आधारित इस ‘साई फाई’ फिल्म को अल्फोंसो कुओरन निर्देशित कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 17:06