सारा के साथ शादी के बंधन में आज बंधेंगे पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम-Atif Aslam to tie the knot with Sara Bharwana today

सारा के साथ शादी के बंधन में आज बंधेंगे पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम

सारा के साथ शादी के बंधन में आज बंधेंगे पाकिस्तानी गायक आतिफ असलमज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम गुरुवार को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। मंगेतर सारा भरवाना से शादी के बंधन में बंधने जा रहे आतिफ को हाल ही टीवी शो सुरक्षेत्र में जज की कुर्सी पर देखा गया था। इससे पहले बुधवार को लाहौर में उनकी मेहंदी की रस्म आयोजित की गई थी।

अतिफ की शादी में उनके परिवार के साथ संगीत की दुनिया से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। खबरों के मुताबिक आतिफ और सारा एक दूसरे को सात सालों से जानते हैं। शादी के बाद 29 मार्च को रिसेप्शन यानी दावत-ए-वालिमा) का भी आयोजन किया जाएगा जो लौहार के रायल पाम क्लब में आयोजित होगा।

गौरतलब है कि बाखुदा तम्हीं हो,तू जाने ना,पहली नजर में कैसा जादू कर दिया जैसे हिट गाने आतिफ असलम ने गाए हैं।

First Published: Thursday, March 28, 2013, 12:57

comments powered by Disqus